
Pench National Park
Pench National Park
सिवनी /खवासा
Pench National Park : सिवनी : पेंच नेशनल पार्क जंगल सफारी में पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे जब उन्होंने जंगल में दुर्लभ ब्लैक पैंथर को अपनी मां के साथ बैठा देखा। यह रोमांचक दृश्य पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट के झंडीमट्टा तालाब के पास का है।
Dehradun Uttarakhand : बेसिक शिक्षा विभाग के रिक्त पड़े 3600 पदों पर जल्द होगी भर्ती…
Pench National Park : पेंच टाइगर रिजर्व के गाइड मोनू दुबे ने ब्लैंक पैंथर (काला तेंदुआ) और साथ मे बैठी उसकी मां की फोटो और वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है
कि तालाब के पास बैठकर एक मादा तेंदुआ पानी पी रही है इसी बीच ब्लैक पैंथर उसके बगल में आकर पानी पी रहा है। गौरतलब है,कि पेंच टाइगर रिजर्व को द जंगल बुक के प्रमुख किरदार मोगली के नाम से जाना जाता है।
Pench National Park
द जंगल बुक में मोगली का दोस्त बघीरा ब्लैक पैंथर भी था। पेंच टाइगर रिजर्व में दिखाई दे रहे काले तेंदुआ को पर्यटक बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में सबसे पहले जुलाई 2020 में काला तेंदुआ दिखाई दिया था।
Chhindwara Murder Case Update : छिंदवाड़ा घटना पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान….देखें वीडियो
बता दे की ग्रीष्म ऋतु के दौरान भी पर्यटक सफारी के लिए पेच नेशनल पार्क का रुख कर रहे हैं। यहां के प्राकृतिक नजारे सैलानियों को आकर्षित करते हैं। दिन के अलावा पर्यटक नाइट सफारी का भी आनंद उठा रहे हैं।
सफारी के दौरान कई बार ऐसे दुर्लभ नजारे देखने को मिल जाते हैं जो बेहतरीन यादों में कैद होकर हमेशा रोमांचित करते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.