
Pema Khandu
पूर्वोतर के राज्यों में जहां 2014 के बाद जो विकास शुरू हुए इसके बाद से बीजेपी भी धीरे- धीरे वहा अपने विकास में लग गई ,और बीजेपी के विकास रथ में पूर्वोतर के दो बड़े कांग्रेस नेता भी सवार हो गए जिनके दम पर या यु कहे जिनके राजनितिक सुझबुझ और जनता के जुड़ाव् से बीजेपी ने पूर्वोतर के राज्यों में सरकार बनाई बल्कि आज भी वो सत्ता में काबिज है | जी हा हम बात कर रहे है पूर्वोतर में बीजेपी के हीरा – मोती कहे जाने वाले हेमंत बिस्व शर्मा और पेमा खांडू की |जो पूर्व मै कांग्रेस में थे पर अमित शाह के अध्यक्ष कार्यकाल में बीजेपी में आये और ऐसे आये की आज भी ये नेता केंद्रीय नेताओ के आँख के तारे है पर आज हम बात करेगे बीजेपी के मोती पेमा खांडू की वही पेमा खांडू जो 2016 में कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे ,फिर कांग्रेस छोड़ बीजेपी और NPP के समर्थन से मुख्यमंत्री बने फिर 2 माह बाद ही अधिकारिक रूप से बीजेपी का झंडा थाम लिया और बीजेपी ने भी अपने इस नेता पर भरोसा जता कर अरुणाचल की कमान दी |
Pema Khandu
Pema Khandu
कौन है पेमा खांडू जो तीसरी बार बने अरुणाचल के CM
पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त 1979 को तवांग जिले के ग्यांगकर गाँव में हुआ था, जो अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख और सुंदर क्षेत्रों में से एक है। वे पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के पुत्र हैं। पेमा खांडू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तवांग और शिलांग में प्राप्त की और बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। पेमा खांडू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अपने पिता दोरजी खांडू के नक्शेकदम पर चलते हुए की। 2011 में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपने पिता के निधन के बाद, पेमा खांडू ने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू की। उन्होंने 2011 में अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र मुकुट मोनपा से विधायक का पद संभाला और अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की।
Pema Khandu
मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल
पेमा खांडू 2016 में पहली बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उनके मुख्यमंत्री बनने की यात्रा कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं और राजनीतिक उथल-पुथल से भरी रही:
जुलाई 2016 में उन्होंने कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
सितंबर 2016 में, उन्होंने और उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन से पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) में शामिल होकर सरकार बनाई।
दिसंबर 2016 में, वे और उनके समर्थक औपचारिक रूप से BJP में शामिल हो गए, जिससे अरुणाचल प्रदेश में BJP की सरकार बनी।
इसके बाद से पेमा खांडू ने पीछे मुड़कर नहीं दिखा और वो आज भी सत्ता में काबिज है
Pema Khandu
2024 विधान सभा चुनाव
साल 2024 में अरुणाचल प्रदेश के विधान सभा चुनावो में NDA ने पेमा खांडू के अगुवाई में चुनाव लड़ा जिसमे उसने 60 में से 51 सीटो पर दर्ज की जहा भाजपा ने खुद 45 सीटो पर जीत दर्ज की और पेमा खांडू एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने |
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.