
Pauri Uttarakhand News
Pauri Uttarakhand News
पौड़ी, मुकेश बछेती
Pauri Uttarakhand News : कंडोलिया के नजदीक एक छात्र को पुलिस अधिकारी द्वारा थप्पड़ जड़े जाने से बवाल मच गया है। पौडी परिसर के छात्र संघ ने विरोध में थाने में हंगामा किया और संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Jagdalpur fraud News : आईफोन और कीमती गिफ्ट देने का झांसा देकर, महिला से लाखो की ठगी….वीडियो
Pauri Uttarakhand News : पिटे हुए छात्र का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद छात्रों ने किस मुद्दे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया है। छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल व घटनास्थल पर मौजूद छात्रा मानसी रावत ने बताया कि पुलिस अधिकारी द्वारा कंडोलिया के नजदीक स्कूटी खड़ी
कर किनारे खड़े छात्र को बेवजह थप्पड़ जड़ दिए गए और छात्र के साथ अभद्रता भी की गई। गुस्साए छात्रों ने विरोध स्वरूप थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। मामले का संज्ञा लेने के बाद एसएसपी पौड़ी लोकेशन सिंह संबंधित अधिकारी को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।
सीओ सदर अनुज सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में जांच बैठा दी गई है और एसएसपी के निर्देश पर संबंधित पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है।