
Pauri Uttarakhand
Pauri Uttarakhand
पौड़ी, मुकेश बछेती
Pauri Uttarakhand : पौड़ी : दिल्ली में लाखो रुपए की नौकरी छोड़ वर्ष 2018 में पौड़ी जिले सत्याखाल गांव लौटी डॉक्टर सविता ने बागवानी को अपनी आजीविका का जरिया बनाया है
Pauri Uttarakhand : सविता के प्रयासों को देखने के लिए खुद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सविता के बागवान में पहुंचे और उनके प्रयासों की तारीफ भी की, सविता ने बताया की दिल्ली में B.H.M.S की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली में उन्होंने 12 साल मेडिकल सेक्टर में कार्य किया
Pauri Uttarakhand
लेकिन फिर पहाड़ों के प्रति उनका लगाव उन्हें पौड़ी खींच लाया, और फिर बागवानी की तरफ कदम बढ़ाकर सविता ने 2000 सेब के पेड़, सरकार ऐपल मिशन योजना का फायदा लेकर अपने बागवान में सेब की पौध लगाई
Black Day : आज आपातकाल का काला दिवस मनाएगी भाजपा….
जिसे वे 200 से 250 रुपए प्रति किलो की दर पर बेचकर अपनी अजीविका बढ़ा रही है इसी तरह से 150 कीवी के पौध भी उन्होंने लगाए हैं जो सविता को फायदा पहुंचा रहे हैं।