
Patna Airport
Patna Airport: पटना: जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की गंभीर धमकी मिलने से हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। धमकी में नए टर्मिनल भवन सहित पूरे एयरपोर्ट को नष्ट करने की बात कही गई। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल बम स्क्वायड की मदद से व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। हर कोने की बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने हवाईअड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से जांच शुरू कर दी है।
Patna Airport: धमकी एस्टोनिया के इनक्रिप्टेड ईमेल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेजी गई, जो ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण है। साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी जानकारी हासिल करने में समय लग सकता है, और बिहार पुलिस को सीबीआई की मदद लेनी पड़ सकती है। एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बिक्की कुमार सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
Patna Airport: इससे पहले चार जून को भी पटना एयरपोर्ट पर अहमदाबाद से आई इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। आठ मिनट में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई, और विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। बम स्क्वायड ने तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। 195 यात्रियों को विमान में ही रखा गया, और जांच के बाद फ्लाइट को सुरक्षित घोषित किया गया। अब पुलिस इस नए मामले की गहन जांच में जुटी है।