
Paraworld Archery Championship
Paraworld Archery Championship: नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की 18 वर्षीय तीरंदाज शीतल देवी ने पैरावर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। बिना हाथों के पैरों और ठुड्डी से तीर चलाने वाली शीतल ने तुर्किये की विश्व नंबर 1 ओजनुर क्योर गिरदी को 146-143 से हराया। यह उनका पहला व्यक्तिगत विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण था। सेमीफाइनल में शीतल ने ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहैम को 145-140 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यह 2023 पिलसेन चैंपियनशिप फाइनल का रीमैच था, जहां शीतल को हार मिली थी।
Paraworld Archery Championship: शीतल ने मिक्स्ड टीम स्पर्धा में तोमन कुमार के साथ कांस्य और महिला कंपाउंड ओपन टीम में सरिता के साथ रजत पदक भी जीता। ओपन टीम फाइनल में भारतीय जोड़ी ने तुर्किये से कड़ा मुकाबला किया, लेकिन 149-153 से हारकर रजत प्राप्त किया। शीतल का अंतिम राउंड में तीन परफेक्ट 10 अंकों का प्रदर्शन निर्णायक रहा। उनकी इस उपलब्धि ने भारत का गौरव बढ़ाया।