
Panna MP Crime News
Panna MP Crime News
पन्ना अजयगढ़, शुभम रिछारिया
Panna MP Crime News : पड़ोसन के साथ बकरी चराने से मना करने पर देवर भाभी में हुआ विवाद।गुस्साए देवर ने कुल्हाड़ी से हत्या कर भाभी को उतारा मौत के घाट। हत्या कर खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा आरोपी देवर।
Panna MP Crime News : पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पड़ोसन साथ बकरी चराने से मना करने पर देवर और भाभी में विवाद हो गया
जब भाभी पड़ोसन के साथ बकरी चराने जाने को लेकर नहीं मानी तो शराब के नशे में धुत गुस्साए देवर ने अपनी ही भाभी को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया।
Panna MP Crime News
1 घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कलही केवट उम्र 45 वर्ष निवासी बारा कगरे पड़ोस की महिला के साथ बकरी चराने जंगल जाती थी जो उसके देवर को नागवार गुजरा जिसको लेकर उसके देवर राजा राम के द्वारा बार-बार मना किया गया
MP Weather Update : एमपी में भारी बारिश का यलो अलर्ट….
इसी बात को लेकर कल दोपहर में मृतिका और उसके देवर के बीच विवाद हो गया और गुरसाये देवर ने बकरी चराने गई अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया और खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर अजयगढ़ थाना पहुंच गया
इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मृतिका के लड़के को दी और घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.