Pankhanjoor News
Pankhanjoor News : पखांजूर — एशियन न्यूज़ की खबर का असर।महिला के साथ बदसलुकी करना आबकारी अधिकारियो को पड़ा महंगा। दोनों आबकारी अधिकारी लाइन अटैच किये गए।
Vidisha MP News : भीषण गर्मी से देश भर में मचा हैं त्राहि- माम….सूर्य भगवान को मनाने हवन यज्ञ
Pankhanjoor News : कांकेर कलेक्टर ने जारी किया आदेश। उपनिरीक्षक संदीप बंजारे और ओमप्रकाश साहू पर हुई कार्रवाही।अबकारी जिला कार्यालय मे रहेंगे अटैच। बांदे मे महिला के साथ बदसलुकी का मामला आया था सामने ।एशियन न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर।
आबकारी अधिकारिओ की बदसलुकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले मे अब कांग्रेस ने आठ सदस्यों की जाँच दल गठित कर दी है।जिसमे चार पुरुष और चार महिला शामिल है। सभी जिनको जाँच दल मे शामिल किया गया है
सभी आठ सदस्य कांग्रेस के बड़े वोहदे पर है।सुनील बबला पाढ़ी नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर को संयोजक बनाया गया है।जाँच दल आज पीड़ित के घर पहुंचा,उनसे मुलाक़ात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया।
जो आबकारी अधिकारिओ की कारनामो की जाँच करेगी।और 31 मई को शाम पांच बजे तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष को प्रस्तुत कर प्रेस वार्ता करेगी।
गौरतलब है की सोमवार को दो अबकारी अधिकारी बांदे अंग्रेजी शराब दुकान मे जाँच हेतु गए थे।जिसके बाद बगल के दुकान मे घुसकर महिला समेत तीन नाबालिक बच्चीओ के साथ बदसलुकी किये।
जिसका वीडियो वायरल होने के बाद तमाम चीजे समाने आई थी और पीढ़ीतो ने बांदे पुलिस थाना मे जा कर लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाही की मांग की थी। जिसके बाद देर शाम तक कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिँह ने भी स्पस्टीकरण हेतु एक दिन का समय देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था।ऐसे मे कयास लगाए जा रहे है की दोनों आबकारी अधिकारिओ द्वारा की गई बदसलुकी के मामले मे मामले मे जल्द बड़ी कार्रवाही हो सकती है।
Jammu Bus Accident : मां वैष्णो देवी दर्शन करने गई बस, खाई में पलटी 7 लोगों की हुई मौत…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.