
Pandit Pradip Mishra : रायपुर में शिव महापुराण कथा के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव, पार्किंग और मार्ग परिवर्तन की जानकारी
रायपुर। सेजबहार में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित शिव महापुराण कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भाग लेंगे। कथा का आयोजन रोजाना दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगा, जिसमें अनुमानित रूप से हर दिन दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष बदलाव किए हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मार्ग परिवर्तन:
- संतोषीनगर चौक से भरेंगाभाठा चौक तक भारी वाहनों का आवागमन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
- पुराने धमतरी रोड से भखारा होकर रायपुर जाने वाले चार पहिया वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
- भखारा से सेजबहार मार्ग- जीडी गोयनका स्कूल के सामने डायवर्सन रहेगा।
- संतोषी नगर से सेजबहार मार्ग- कौशल्या (कमल) विहार चौक पर डायवर्सन रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था:
कथा स्थल के पास पार्किंग की कमी को ध्यान में रखते हुए 1-2 किलोमीटर के दायरे में 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां 50,000 से ज्यादा गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी। इसके बाद, श्रोताओं को कार्यक्रम स्थल तक एक-डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना होगा।
- संतोषी नगर से आने वाले वाहन- बालाजी विहार, हाई स्कूल, अविनाश सिटी कालोनी में पार्क होंगे।
- खिलौरा, छछानपैरी, खोरपा, मुजगहन से आने वाले वाहन- इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान, हाउसिंग बोर्ड कालोनी और मुजगहन गौठान में पार्क होंगे।
यातायात पुलिस की अपील:
टिकरापारा से सेजबहार होकर रोजाना औसतन 1 लाख गाड़ियां गुजरती हैं, इस कारण सुबह और शाम को ट्रैफिक जाम की संभावना बनी रहती है। यात्री अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, विशेष रूप से रायपुर-धमतरी मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्री माना-अभनपुर-कुरूद मार्ग से यात्रा करें, ताकि असुविधा से बच सकें।