
Pandit Pradeep Mishra Bayan
Pandit Pradeep Mishra Bayan
Raipur, Nitin Mishra
Pandit Pradeep Mishra Bayan : रायपुर : अम्लेश्वर में इन दिनों सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है…पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं…उन्होंने इस बार बच्चे पैदा करने को लेकर बड़ा बयान दिया है…
Uttarakhand Flower Valley : पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी….
Pandit Pradeep Mishra Bayan : उन्होंने कहा कि देखिए बहुत जरूरी है हमने अपनी भाषा में कहा है कि चार बच्चे पैदा करो दो बच्चे खुद के लिए रखिए और एक सनातन धर्म की ऊर्जा बढ़ाने के लिए रखिए और एक राष्ट्र के लिए बॉर्डर पर लड़ने के लिए सैनिक के रूप में दीजिए
Pandit Pradeep Mishra Bayan
आने वाली पीढ़ी में जब घर में एक ही बच्चा होगा माता-पिता को पूछेगा कि राष्ट्र की सेवा करेगा तो राष्ट्र सेवा के लिए दो बच्चे होना बहुत जरूरी है…..जब कानून लाएंगे तो देखा जाएगा अभी तो कर लो….उन्होंने लव मैरिज को लेकर भी बयान दिया है..
उन्होंने कहा कि देखिए आज के समय जो हो रहा है नए-नए लड़के लव जिहाद की ओर जो बच्चे हैं अच्छी बॉडी बनाकर थोड़ा गाड़ी का भुडभुड़ कर बेटियों को आकर्षित करने का प्रयास करते हैं…
MP Weather Today : मप्र में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट..
हमारा कहना है कि आपके माता पिता जिसे चुने उसके साथ विवाह करना चाहिए….प्रेम का विरोध नहीं है लव जिहाद का विरोध है….विवाह करें लेकिन यदि लड़का– लड़की एक दूसरे के लिए अनुकूल हों…