Pahalgam terror attack
Pahalgam terror attack: नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में ओडिशा के प्रशांत सत्पथी की मृत्यु हो गई। उनका अंतिम संस्कार बालासोर के रेमुना ब्लॉक स्थित इशानी गांव में किया गया। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सत्पथी के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के लिए 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता, पत्नी प्रिया दर्शनी आचार्य को सरकारी नौकरी तथा उनके नौ वर्षीय बेटे तनुज की शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की। सीएम ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुखद समय में परिवार के साथ है। प्रिया, जो सीएम से बात करते समय बेहोश हो गई थीं, के स्वास्थ्य पर भी उन्होंने चिंता जताई।
Pahalgam terror attack: प्रशांत का पार्थिव शरीर बालासोर लाया गया था। उनकी बहन ने बताया कि परिवार को संपर्क में कठिनाई हुई। पहले प्रशांत के ठीक होने की सूचना मिली, लेकिन दिल्ली हवाई अड्डे पर उनकी मृत्यु की खबर मिली।
Pahalgam terror attack: मंगलवार को पहलगाम की बायसरन घाटी में सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर 26 लोगों की हत्या की। उन्होंने धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया। मृतकों में पर्यटक, दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल थे।






