
Pahalgam Terror Attack CG News
Pahalgam Terror Attack CG News: पहलगाम/रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के 11 लोग फंस गए हैं। सुरक्षा बलों ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में रेड अलर्ट के कारण उन्हें श्रीनगर में रोक लिया गया है। फंसे लोगों में चिरमिरी के शिवांश जैन, लक्की पराशर, हैप्पी बडवान, कुलदीप और अरविंद अग्रवाल शामिल हैं।
Pahalgam Terror Attack CG News: इन सभी के साथ उनकी पत्नियां और बच्चे भी हैं, जो चिरमिरी के हल्दीबाड़ी और बड़ी बाजार क्षेत्र के निवासी हैं। इसके अलावा, जनकपुर और केल्हारी के दो परिवारों के भी फंसे होने की खबर है। इस घटना से उनके परिवारों में चिंता और भय का माहौल है। सभी लोग वर्तमान में पुलगांव क्षेत्र में रुके हुए हैं।
2 thoughts on “Pahalgam Terror Attack CG News: पहलगाम में फंसे छत्तीसगढ़ के 11 लोग, पत्नियां और बच्चे भी साथ, सुरक्षित वापसी का इंतज़ार”