
P. Chidambaram, पी. चिदंबरम
P. Chidambaram: अहमदाबाद: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम मंगलवार को साबरमती आश्रम में अचानक बेहोश हो गए थे। भीषण गर्मी के कारण निर्जलीकरण की वजह से उनकी हालत बिगड़ी थी। अब उनकी सेहत ठीक है। चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर लिखा, “गर्मी से पानी की कमी हुई, जिससे डिहाइड्रेशन हो गया। सभी टेस्ट सामान्य हैं, और मैं अब स्वस्थ हूं। आप सभी को धन्यवाद।”
P. Chidambaram: उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने बताया कि उन्हें जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां हृदय और न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने जांच की। कार्ति ने ‘एक्स’ पर कहा, “सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। निगरानी के लिए उन्हें एक रात अस्पताल में रखा गया। शुभेच्छा देने वालों का आभार।”
P. Chidambaram: चिदंबरम कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अधिवेशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। 8-9 अप्रैल को हो रहा एआईसीसी का 84वां सत्र 64 साल बाद गुजरात में आयोजित हो रहा है, जो पार्टी के लिए खास है। गर्मी से हुई परेशानी के बावजूद चिदंबरम अब पूरी तरह ठीक हैं और जल्द अपनी जिम्मेदारियों पर लौट सकते हैं।