
Operation Cyber Shield: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और रत्नाकर बैंक के एक-एक अधिकारी को बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने और ब्रोकरों से रिश्वत लेकर फर्जी खाते खोलने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
Operation Cyber Shield: आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल में दर्ज म्यूल बैंक अकाउंट की शिकायतों की जांच के लिए साइबर थाना को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जांच के दौरान थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 229/25, सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 44/25 और गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 17/25 दर्ज किए गए। विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर खाता धारकों, संवर्धकों, उत्प्रेरकों, फर्जी सिम विक्रेताओं और बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया।
Operation Cyber Shield: पुलिस ने जिन बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया है उनमें अभिनव सिंह, रायपुर (एक्सिस बैंक),प्रवीण वर्मा, दुर्ग (इंडियन ओवरसीज बैंक) और प्रीतेश शुक्ला, रायपुर (रत्नाकर बैंक लिमिटेड) शामिल हैं। इनके खिलाफ बैंक के ड्यू डिलिजेंस और केवायसी (KYC) नियमों का पालन न करने तथा ब्रोकरों से रकम लेकर फर्जी खाते खोलने के आरोप सिद्ध हुए हैं।
Operation Cyber Shield: पुलिस की जांच में पाया गया कि इन अधिकारियों ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए फर्जी खाते खोलने में सहायता की और इसके बदले ब्रोकरों से रिश्वत ली। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर इनकी संलिप्तता साबित होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.