
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले नक्सलियों ने देर रात बीजेपी नेता की हत्या कर दी…मांडो राम कुड़ियाम को घर से उठाकर जंगल ले गए और गला घोंट कर मार डाला नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है…
सप्ताहभर के अंदर 3 भाजपा नेता, आंगनबाड़ी सहायिका और ग्रामीण महिला समेत 5 लोगों को नक्सलियों ने मारा है…कुटरु थाना के सोमनपल्ली गांव के रहने वाले मांडो राम भाजपा से जुड़े थे
मंगलवार की रात सादे कपड़े में नक्सली इनके घर पहुंचे,परिवार वालों के सामने ही घर से उठाया फिर पास में ही जंगल की तरफ लेकर गए थे….बीजापुर में बीजेपी नेता की हत्या पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा..
नक्सलियों का बौखलाहट है माओवाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा है निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है…बस्तर में शिक्षा, सड़क, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है..यह पराजय के समीप की बौखलाहट है हेडिंग