
One Nation-One Election Bill : राज्यसभा में जेपी नड्डा ने किया खुलासा, इसलिए लाया गया वन नेशन-वन इलेक्शन बिल
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
One Nation-One Election Bill : राज्यसभा में जेपी नड्डा ने किया खुलासा, इसलिए लाया गया वन नेशन-वन इलेक्शन बिल
One Nation-One Election Bill : राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वन नेशन-वन इलेक्शन बिल लाने के पीछे की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद-356 का दुरुपयोग कर देश की संविधानिक संरचना को बिगाड़ दिया है। नड्डा के मुताबिक, कांग्रेस शासन के दौरान इस अनुच्छेद का 90 बार दुरुपयोग हुआ, जिससे केंद्र-राज्य संबंधों में असंतुलन पैदा हुआ।
जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया कि वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को लाने का मुख्य उद्देश्य इस दुरुपयोग को सुधारना है, ताकि चुनाव प्रक्रिया को स्थिर और मजबूत किया जा सके। उनका कहना था कि इस बिल के माध्यम से चुनावों की समयबद्धता और कानूनी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनका दुरुपयोग देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करता था, जिससे प्रशासनिक और राजनीतिक स्थिरता में बाधा आती थी।
वन नेशन-वन इलेक्शन के जरिए नड्डा ने यह संदेश दिया कि सरकार संविधानिक सुधार और चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.