Check Webstories
कवर्धा। अरे वाह .. री….. छत्तीसगढ़ पुलिस : प्रदेश की जांबाज पुलिस शुक्रवार को कवर्धा के कुसुमघटा गाँव में CM की सुरक्षा को ही ठेंगा दिखा दिया। बीच सड़क पर ही CM और डिप्टी CM को गाडी में ही रोके रखा गया। उसके बाद काफिले का रुट बदला गया। तब कहीं प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय अपने लाव -लश्कर के साथ सरस्वती शिशु मंदिर में पहुँच सके। ऐसे में सवाल तो यही उठता है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री का ये हाल है तो फिर आम अवाम का वहां क्या हश्र होता होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है। अब इतना कुछ जानने के बाद तो आप भी यही कहेंगे न कि – अरे वाह .. री….. छत्तीसगढ़ पुलिस :
अरे वाह .. री….. छत्तीसगढ़ पुलिस : क्या है पूरा मामला
प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय के काफिले को शुक्रवार को कवर्धा जिले में 10 मिनट तक कुसुमघटा गांव में रुकना पड़ा। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते कार को खड़ी कर चालक मौके से गायब था। इसके चलते 10 मिनट रास्ता को क्लियर कराते तक सीएम को गाड़ी में ही बैठकर इंतजार करना पड़ा।
राज्य के मुखिया विष्णुदेव साय एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गाँव के सरस्वती शिशु मंदिर जा रहे थे। जिस रास्ते से CM का काफिला जा रहा था उसी में बीच रास्ते में एक कार खड़ी थी। सीएम विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी गाड़ी में मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सीएम की गाड़ी के चारों ओर एक सर्कल बनाकर रखा था । फिर भी काफी देर गुजर जाने के बाद भी जब रास्ता क्लीयर नहीं हुआ तब रूट मुख्यमंत्री साय चेंजकर वापस कवर्धा पहुंचे ।
क्यों कुसुमघटा पहुंचे थे सीएम
उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा में वर्मा परिवार के घर वैवाहिक समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वर्मा परिवार की बेटी एवं नवदंपत्ति राजेश्वरी वर्मा-अमन चंद्राकर को सुखमय दांपत्य जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।
सीएम ने नवदंपत्ति को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने वर्मा परिवार के मुखिया और वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रशेखर वर्मा सहित परिवार के सभी सदस्यों से आत्मीय भेंट की। मुख्यमंत्री ने नवदंपत्ति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, वैवाहिक जीवन एक नई जिम्मेदारी और साथ ही जीवन की खूबसूरत यात्रा है। उन्होंने कहा कि विवाह दो परिवारों के मिलन का पवित्र बंधन है और इसे निभाना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य होता है।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, गोपाल साहू, विदेशी राम धुर्वे और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी शादी में पहुंचकर नव दाम्पतय वर-वधु को सुखी वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर शुभ आशिर्वाद दिए। कार्यक्रम के दौरान सभी ने नव दाम्पत्य सुखमय, समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.