
NZ vs PAK: टिम सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी के ओवर में जड़े इतने छक्के, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक...
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को अब तक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 136 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 11 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया।
NZ vs PAK: टिम सीफर्ट का धमाका, शाहीन के ओवर में बरसाए 4 छक्के
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे ओपनर टिम सीफर्ट, उन्होंने 22 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 45 रन की शानदार पारी खेली। खास बात यह रही कि उन्होंने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के एक ओवर में 4 छक्के जड़ दिए, जिससे सोशल मीडिया पर शाहीन का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
टिम सीफर्ट ने शाहीन के तीसरे ओवर में पहली ही गेंद पर लंबा छक्का जड़ा, जो अंपायर के सिर के ऊपर से गया। दूसरी गेंद पर उन्होंने एक्स्ट्रा कवर की ओर एक और छक्का ठोक दिया। तीसरी गेंद डॉट रही, लेकिन चौथी गेंद पर सीफर्ट ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में दो रन लिए। इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर शाहीन की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी।
NZ vs PAK: पाकिस्तान बना मजाक का पात्र
इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है। पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, और अब दूसरे मैच में भी उनकी परफॉर्मेंस काफी खराब रही। बार-बार हार के बाद पाकिस्तान की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं, और टीम की जमकर आलोचना हो रही है।
अब सभी की नजरें तीसरे मुकाबले पर हैं। क्या पाकिस्तान वापसी कर पाएगा, या फिर न्यूजीलैंड एक और जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमाएगा?