
NSE Indices ने लॉन्च किया नया इंडेक्स, Zomato, Paytm समेत 21 शेयर शामिल....
नई दिल्ली। NSE Indices launched a new index: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहायक कंपनी NSE इंडेक्स ने 28 फरवरी को ‘निफ्टी इंडिया इंटरनेट एंड ई-कॉमर्स इंडेक्स’ पेश किया। यह थीमेटिक बेंचमार्क उन कंपनियों को ट्रैक करता है, जो मुख्य रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से काम करती हैं।
NSE Indices launched a new index: इस इंडेक्स में निफ्टी टोटल मार्केट से लिए गए 21 शेयर शामिल हैं और यह फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-बेस्ड वेटिंग का पालन करता है। इसमें इंडीविजुअल स्टॉक की सीमा 20 प्रतिशत है। बेस डेट 1 अक्टूबर 2021 है, जिसे 1,000 पॉइंट पर सेट किया गया है।
NSE Indices launched a new index: 21 शेयरों में जोमैटो का वेटेज सबसे अधिक 20.3 प्रतिशत है। उसके बाद इन्फो एज का 18.83 प्रतिशत और पीबी फिनटेक का 16.72 प्रतिशत है। पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस), नायका (FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स) और IRCTC का वेटेज 7-8 प्रतिशत है। एंजेल वन, मोतीलाल ओसवाल, स्विगी और इंडियामार्ट इंटरमेश का वेटेज 5 प्रतिशत से कम है।
NSE Indices launched a new index: इंडेक्स में कंज्यूमर सर्विसेज का हिस्सा 65.32 प्रतिशत है। इसके बाद फाइनेंशियल सर्विसेज का हिस्सा 33.48 प्रतिशत और मीडिया, एंटरनेटमेंट और पब्लिकेशन का हिस्सा 1.21 प्रतिशत है।
NSE Indices launched a new index: साल में दो बार होगा रिव्यू
इंडेक्स का रिव्यू साल में दो बार मार्च और सितंबर में किया जाएगा। इसमें जनवरी और जुलाई में समाप्त होने वाले छह महीने के एवरेज डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा। तिमाही जांच से ETF और इंडेक्स फंड के लिए सेबी के पोर्टफोलियो कॉन्संट्रेशन मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित होगा। साथ ही अगर जरूरी हुआ तो सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.