
Nitish Rana
Nitish Rana : नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके नीतीश राणा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को खुद नीतीश ने 17 जून को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद क्रिकेट जगत और फैन्स की ओर से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है।
Nitish Rana : कौन हैं साची मारवाह?
साची मारवाह बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की भांजी हैं और पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। साल 2019 में नीतीश और साची ने शादी की थी। इन दोनों की लव स्टोरी क्रिकेट और बॉलीवुड के मेल की एक दिलचस्प मिसाल मानी जाती है। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जहां पहली नजर में ही नीतीश राणा साची को दिल दे बैठे थे।
Nitish Rana : सोशल मीडिया पोस्ट से फैली खुशी
नीतीश राणा ने इंस्टाग्राम पर बच्चों के छोटे-छोटे हाथों की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा “हमारे टैटू से लेकर जुड़वा लड़कों तक – कहानी में ऐसा मोड़ जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी। तारीख वही (14.06.25), बस अब दो छोटे इंसान जुड़ गए हैं।” इस प्यारी पोस्ट पर टीम राजस्थान रॉयल्स ने लिखा, “बधाई हो नीतीश! जल्दी से नन्ही जर्सियां भेज रहे हैं।” वहीं, क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने लिखा, “मैं वादा करती हूं कि ऐसी बुआ बनूंगी जिसका हर बच्चा सपना देखता है।”
Nitish Rana : प्यार से शादी तक का सफर
नीतीश राणा और साची मारवाह की जोड़ी को क्रिकेट की दुनिया में एक आदर्श कपल माना जाता है। 2018 में सगाई और 2019 में शादी के बाद से दोनों हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते दिखते हैं। आईपीएल के हर सीज़न में साची स्टेडियम में राणा को चीयर करती नज़र आती हैं।