
Nitin Gadkari
Nitin Gadkari: नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार अगले दो वर्षों में देशभर में राजमार्गों को सुदृढ़ बनाने के लिए 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना पर काम कर रही है। इस महात्वाकांक्षी योजना में पूर्वोत्तर और सीमावर्ती क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सड़कों को अमेरिका के स्तर की गुणवत्ता तक पहुंचाया जाएगा।
Nitin Gadkari: गडकरी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य देश के बुनियादी ढांचे में व्यापक बदलाव लाना है, ताकि भारत का अवसंरचना ढांचा विश्व के सर्वश्रेष्ठ देशों के बराबरी पर आ सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस दिशा में तेज़ी से काम कर रही है और इस परिवर्तन की झलक आने वाले दो वर्षों में साफ़ नज़र आएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्वोत्तर भारत की भूगोलिक परिस्थितियां और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यहां सड़क नेटवर्क का विस्तार एक जरूरी कदम है। इससे न सिर्फ़ आवाजाही में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।
Nitin Gadkari: गडकरी ने बताया कि पूर्वी राज्यों में करीब 3.73 लाख करोड़ रुपए की लागत से 21,355 किलोमीटर लंबी 784 राजमार्ग परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) की योजनाएं शामिल हैं।
Nitin Gadkari: उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में भी राजमार्ग और बुनियादी ढांचे के विकास पर कार्य तेज़ी से चल रहा है। गडकरी ने अंत में कहा कि उनका लक्ष्य भारत को सड़क अवसंरचना के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल करना है और इसके लिए अगले दो वर्षों में बड़ा निवेश और ठोस प्रयास किए जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.