
Nita Ambani Gold Saree
Nita Ambani Gold Saree
Nita Ambani Gold Saree : अनंत अंबानी और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं . इस दौरान तीन दिनों तक होने वाले आयोजन में देश विदेश की बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होंगे
President Draupadi Murmu Speech : राष्ट्रपति अभिभाषण की खास बातें…..
Nita Ambani Gold Saree : नीता अंबानी अपने बेटे अनंत की शादी का न्योता लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने विश्वनाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. साथ ही नीता अंबानी उन कारीगरों से भी मुलाकात की जो पिछले 4 महीने से उनकी साड़ी बनाने का काम कर रहे हैं
गोल्ड साड़ी
नीता अंबानी के लिए रामनगर में सोने की साड़ी तैयार की जा रही है. रियल जरी और टेस्टेड जरी की साड़ी को तैयार करने में दो से तीन कारीगर पिछले 4 महीने से लगे हुए हैं.
नीता अंबानी खुद रात में बुनकर के हैंडलूम पहुंच गई, जहां उन्होंने वहां बन रहीं साड़ियों पर की गई बेहतरीन कारीगरी भी देखी. इससे पहले उन्होंने बनारस के कई व्यापारियों और कारीगरों को होटल में बुलाया और उनके द्वारा प्रदर्शनी के लिए लाई गई
साड़ियों को देखा. उन्होंने अलग-अलग बुनकरों से कुछ साड़ियों के ऑर्डर किए हैं रामनगर की साड़ी बुनने वाले अमरेश कुशवाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीता अंबानी ने शादी समारोह के लिए कई बुनकरों को अलग-अलग पैटर्न की 100 से ज़्यादा साड़ियां मंगवाई थीं. ये साड़ी सोने की तार से तैयार हो रही है.
इसे रियल जरी और टेस्टेड जरी कहा जाता हैं. ये साड़ियां बेटे अनंत और राधिका की शादी में ये नीता अंबानी और उनकी मां पहनेंगी. इस साड़ी को लुक आउट करने पर रोक है.
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि रिलायंस स्वदेश फाउंडेशन के जरिये बनारसी बुनकरी को ग्लोबल बनाया जाएगा.