
New League IML T-20 : रायपुर में क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे सचिन तेंदुलकर...पढ़े पूरी खबर
New League IML T-20 : रायपुर में फिर क्रिकेट खेलते दिखेंगे सचिन तेंदुलकर, नई लीग IML T-20 खेलेगी इंडिया ऑस्ट्रेलिया समेत 6 टीमें मुंबई और लखनऊ में भी होंगे मुकाबले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जल्द ही मैदान में वापसी करने वाले है….
जी हां… दरअसल एक नई लीग IML यांनि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन टीम इंडिया के लिए कप्तानी करेंगे… इस लीग के मुकाबले लखनऊ और मुंबई के साथ ही रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी होंगे…
इसके पहले रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले भी रायपुर में हुए थे…. इस सीरीज में 2 बार खिताब सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स जीत चुकी है… अब इस बार IML में सचिन समेत कई पुराने दिग्गज रायपुर के मैदान में खेलते दिखेंगे…
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने लीग को लेकर कहा, टी-20 क्रिकेट के विकास ने खेल को नया मैजिक दिया है…. IML की मदद से फैन्स अपने लीजेंड प्लेयर्स को फिर एक बार खेलते हुए देखेंगे… यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि पुरानी यादें ताजा करने का बेहतरीन जरिया है…
Check Webstories