
नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अब तक भारत को अपना घरेलू मैदान माना है, लेकिन नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच रद्द होने के बाद उसने एक अहम फैसला लिया। एसीबी ने अगले पांच साल के लिए अपनी घरेलू सीरीज को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में आयोजित करने का निर्णय किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर, नोएडा और लखनऊ में मैदान उपलब्ध कराने पर विचार हुआ था, लेकिन रद्द हुए मैच से हुए आर्थिक नुकसान और बीसीसीआई के प्रबंधन से नाखुशी के चलते एसीबी ने यह कदम उठाया। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ चर्चा के बाद अबू धाबी को चुना गया, जहां मेहमान टीमें द्विपक्षीय मुकाबले खेलने आएंगी।
यूएई अब अफगानिस्तान के लिए प्रशिक्षण शिविरों, ए-टीम मैचों और आयु-समूह टूर्नामेंटों का केंद्र भी बनेगा। दोनों बोर्ड सीनियर टीम की सीरीज के लिए भी मिलकर काम करेंगे। एसीबी प्रमुख नसीब खान ने कहा, “अबू धाबी के साथ यह साझेदारी हमारे क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। यहां हमें बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। इसे अपना दूसरा घर बनाना हमारे लिए सम्मान की बात है।”
उन्होंने आगे कहा, “यूएई ने हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है। मैं ईसीबी और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूं। अबू धाबी हमारा प्रशिक्षण आधार बनेगा, जो अफगान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा और देश में खेल के भविष्य को मजबूत करेगा।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.