New Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 9194 सीटें खाली, मॉप-अप राउंड से मिल रहा एडमिशन का आखिरी मौका...
New Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। दरअसल, यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोग्राम में 9 हजार से ज्यादा सीटें अभी भी खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए डीयू ने फिजिकल स्पॉट मॉप-अप राउंड का नामांकन शुरू कर दिया है। स्पॉट मॉप-अप राउंड के लिए 17 सितंबर यानी बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया के तहत 19 सितंबर रात 11:59 बजे तक डीयू में एडमिशन लेने के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।
New Delhi News: डीयू की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार कुल 9,194 सीटें खाली हैं। इनमें सबसे ज्यादा ओबीसी कैटेगरी की 2,136 सीटें खाली हैं, वहीं जनरल कैटेगरी की 1,439 सीटें, एससी की 1092 सीटें, एसटी की 1,528 सीटें, ईडब्ल्यूएस की 1,248 सीटें, पीडब्ल्यूबीडी की 1,263 सीटें, सिख कैटेगरी की 246 और क्रिश्चियन कैटेगरी की 242 सीटें खाली हैं।
New Delhi News: दिल्ली यूनिर्वसिटी के इस एडमिशन राउंड में वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अब तक किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है। पहले से एडमिशन ले चुके छात्र आवेदन नहीं कर पाएंगे। वहीं, आवेदन करते समय छात्रों को अपनी प्रोफाइल के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे। अधूरी जानकारी या गलत डॉक्यूमेंट पाए जाने पर एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जो छात्र अभी तक सीएसएएस (यूजी)-2025 पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, वह 1000 रुपये का पेमेंट जमा करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले से एडमिशन ले चुके छात्र इस राउंड अप में शामिल नहीं हो सकेंगे।
New Delhi News: दिल्ली यूनिर्वसिटी में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी 23 सितंबर से शॉर्ट लिस्टिंग शुरू करेगी। वहीं सीट और मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए इन्विटेशन लेटर भेजा जाएगा, इसमें रिपोर्टिंग की तारीख और समय भी दिया जाएगा। उम्मीदवारों को तय समय पर खुद यूनिवर्सिटी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। इसमें किसी प्रतिनिधि को अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी का मॉप-अप राउंड उन छात्रों के लिए ज्यादा फायदेमंद बताया जा रहा है जिन्हें पहले राउंड में एडमिशन नहीं मिला।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






