दिलीप पांडेय बस्ती यूपी
New Cyber Crime In UP : बस्ती यूपी : साइबर ठगों ने शुरू की ठगी करने का नया पैतरा,तैयारी करने गए बच्चों का किडनैपिंग और रेप के मुकदमे में फंसा देने से बचने के लिए परिवार वालों को सीबीआई और इंस्पेक्टर बता कर लाखों की ठगी को अंजाम दे चुके हैं,
New Cyber Crime In UP : बस्ती में इन दिनों साइबर ठगों के नए नए हैरान कर देने वाले केस सामने आ रहे हैं, जिसमे साइबर ठग बच्चों को किडनैपिंग और रेप के आरोप का झांसा देकर लोगो से लाखों रुपए ठगने का काम कर रहे है,
बस्ती जिले में ऐसी ही दो हैरान ठगी के शिकार बने रामरक्षा की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है, पीड़ित ने बताया कि ठगों ने उन्हें धमकाया तो वह डर गए, इस दौरान उन्होंने उनके बेटे को रेप केस से बचाने के लिए कई बार में
अलग-अलग तीन अकाउंट नंबर देकर ऑनलाइन के जरिए 1 लाख 37 हजार रुपये ठग लिए, खुद को क्राइम ब्रांच और सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे बेटे को नोएडा स्थित उसके कॉलेज से लाकर रेपकांड के मामले में बंद किया गया है,
अगर अपने बेटे को छुड़ाना चाहते हैं तो रुपये की व्यवस्था करो, डर कर रामरक्षा ने नीतीश कुमार व राजू अंसारी नाम में ठगों के फोन-पे नंबर पर रुपये भेज दिया, पैसे देने के बाद अपने बेटे से बात करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हुआ, बाद में उनके बेटे ने कॉल बैक किया तब जाकर ठगी का पता चला, दूसरा मामला रूधौली थाना क्षेत्र में सामने आया है
जहाँ एक पिता से उसके बेटे के किडनैपिंग की बात बता कर उनसे डेढ़ लाख रुपए ठग लिए गए, साइबर ठगो ने हाई स्कूल के एक बच्चे के पिता को फोन किया और कहा कि आपका बच्चा किडनैप हो गया है और हूबहू उसकी ही आवाज सुना कर पिता को धमकी दी की अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे बच्चे का मर्डर कर दिया जाएगा,
इसके बाद घबराकर बच्चे के पिता ने साइबर ठग को आनन फानन में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए, इसके बाद जब उन्होंने कुछ देर बार अपने बेटे को फोन किया तो उसने बताया कि वह तो बिल्कुल ठीक है
और एग्जाम में बैठे होने के कारण मोबाइल बंद कर दिया था,जैसे ही उन्हें जानकारी हुई कि अब वह ठगी के शिकार हो गए हैं तो उन्होंने स्थानीय थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई,
एएसपी ओपी सिंह ने बताया वर्तमान समय में अपराधियों के अपराध का तरीका बदल रहा है,जिसमें अब अपराधी फोन के माध्यम से भोले भाले लोगों को बरगलाकर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं।
साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को समझाया जाता है,
लेकिन फिर लोगों को और जागरूक होने की जरूरत है, ताकि उनके साथ कोई भी साइबर अपराध न कर सके।जहां तक इन दोनों घटनाओं की बात है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.