
Nenital News : गुलदार पानी के टैंक में जा गिरा...फिर किस तरह निकला बाहर...देखें वीडियो
Nenital News : गुलदार पानी के टैंक में जा गिरा वन विभाग की टीम में सीडी लगाकर गुलदार को बाहर निकलने का रास्ता दिखाया
नेनीताल, भुवन सिंह ठठोला
Nenital News : नैनीताल : ऊत्तराखण्ड के बैतालघाट स्थित एक स्टोन क्रसर में एक गुलदार पानी के टैंक में जा गिरा, जिसे वन विभाग की टीम ने सीडी लगाकर सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता दे दिया।
CG Coal Scam Case : निलंबित आईएएस सूर्यकांत तिवारी और समीर बिश्नोई को कोर्ट में किया गया पेश
Nenital News : नैनीताल जिले में बेतालघाट के तल्लागांव के साई स्टोन क्रसर में बुधवार को एक गुलदार पानी के टैंक में गिर गया। गुलदार घंटो तक पानी में फंसा रहा। सूचना के बाद वन विभाग की टीम रैस्क्यू के लिए पहुंची।
विभाग ने अभियान चलाकर गुलदार को टैंक से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए टैंक में एक सीडी डाल दी। कुछ देर की मशक्कत के बाद गुलदार सीडी चढ़कर बाहर आ गया। इधर उधर देखने के बाद गुलदार सीधे अपने रास्ते चला गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह स्टोन क्रसर कर्मी ने पानी के टैंक में तेंदुए को देखा। इसकी सूचना वन विभाग और राजस्व विभाग को दी गई। विभाग ने गुलदार को सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता दे दिया।