
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर कुकर IED विस्फोट में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना छोटेडोंगर की निको जायसवाल लौह अयस्क खदान के जीरो पॉइंट पर सुबह 10 बजे हुई। घायल मजदूर हरेन्द्र और दिलीप उस समय काम कर रहे थे, जब विस्फोट हुआ। दोनों को तुरंत छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गंभीर रूप से घायल दिलीप कुमार ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि हरेन्द्र का इलाज जारी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आमदाई माइंस क्षेत्र में इससे पहले भी IED विस्फोट में मजदूर घायल हो चुके हैं। नक्सलियों की इस कायराना हरकत की इलाके में कड़ी निंदा हो रही है।