Naxal Surrender
Naxal Surrender: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में माओवादी हिंसा को समाप्त करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल हुई है। “पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन” पहल के तहत आज कुल 28 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 19 महिला माओवादी भी शामिल हैं। इन सभी पर कुल 89 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Naxal Surrender: आज आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कैडर विभिन्न स्तरों के सदस्य हैं, जिनमें Maad Division DVCM सदस्य, PLGA कंपनी नंबर 06 के मिलिट्री सदस्य, एरिया कमेटी सदस्य, टेक्निकल टीम सदस्य, मिलिट्री प्लाटून सदस्य, सप्लाई टीम सदस्य और जनताना सरकार के सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण के दौरान 3 कैडरों ने अपने पास मौजूद SLR, INSAS और 303 रायफल सुरक्षा बलों को सौंप दी, जो हिंसा छोड़ने और कानून व्यवस्था पर विश्वास का सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
Naxal Surrender: नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रोबिन्सन गुड़िया ने बताया कि वर्ष 2025 में जिले में अब तक 287 माओवादी कैडर हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। बस्तर रेंज के IG सुन्दरराज पत्तिलिंगम ने कहा कि यह घटना माओवादी विचारधारा के अंत की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा कि लोग ‘पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन’ पहल पर भरोसा जताकर शांति, गरिमा और स्थायी प्रगति का मार्ग चुन रहे हैं।
Naxal Surrender: पिछले 50 दिनों में बस्तर रेंज में 512 से अधिक माओवादी कैडरों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है। IG ने यह भी कहा कि शेष माओवादी कैडर, जिनमें Politburo सदस्य देवजी, Central Committee सदस्य रामदर, DKSZC सदस्य पाप्पा राव एवं अन्य शामिल हैं, के पास अब हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






