
Naxal Network : मध्यप्रदेश में नक्सल नेटवर्क ध्वस्त....
Naxal Network
Naxal Network : नई दिल्ली : मध्यप्रदेश में नक्सल नेटवर्क ध्वस्त दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम डॉ. यादव आगे की योजनाओं की जानकारी दी
Naxal Network : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आवास पर जाकर मुलाकात की। डॉ. मोहन यादव ने उन्हें मध्यप्रदेश में नक्सल नेटवर्क को ध्वस्त करने में मप्र पुलिस को मिली सफलता की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार की आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में भी बताया।
इससे पहले डॉ. मोहन ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य व ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को मध्यप्रदेश से जुड़े रुके हुए प्रोजेक्ट को जल्द मंजूर कराने और नए प्रस्तावों पर जल्द सहमति देने की मांग की।
मप्र के कई बड़े प्रोजेक्ट केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की मंजूरी के कारण कई हाईवे और बायपास निर्माण प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। मनोहर लाल खट्टर से मिलकर सीएम ने 2028 में सिंहस्थ की तैयारियों की जानकारी देते हुए उज्जैन में जनसुविधाओं के विकास के लिए केंद्रीय मदद मुहैया कराने की मांग की है।