
Naxal Encounter Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ और झारखंड में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया, जिन पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम था। यह ऑपरेशन कांकेर-बस्तर सीमा के मंडा पहाड़ और झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में चलाया गया। मारे गए नक्सलियों में आरकेबी डिवीजन की सेंट्रल कमेटी के सचिव विजय रेड्डी (25 लाख रुपये का इनाम), डिविजनल कमेटी के सदस्य लोकेश सलामे (10 लाख रुपये का इनाम) और झारखंड में माओवादी संगठन के एरिया कमांडर अरुण करकी (2 लाख रुपये का इनाम) शामिल हैं।
Naxal Encounter Update : बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर-बस्तर सीमा पर स्थित मंडा पहाड़ के जंगल में बुधवार दोपहर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। भारी बारिश के बीच शुरू हुआ यह एनकाउंटर शाम तक चला। गोलीबारी रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन में विजय रेड्डी और लोकेश सलामे के शव बरामद किए गए।
Naxal Encounter Update : पुलिस सूत्रों के अनुसार, विजय रेड्डी माओवादी संगठन की फंडिंग और रणनीति तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाता था, जबकि लोकेश सलामे पिछले दो वर्षों से आत्मसमर्पण के लिए बातचीत में शामिल था। मारे गए दोनों नक्सलियों के शव देर रात मोहला पहुंचाए गए, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। जल्द ही इस ऑपरेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.