
Navtapa 2024
Navtapa 2024 : भीषण गर्मी मे भोजन पानी की तलाश मे गावो की ओर पहुच रहे वन्य जीव हो रहे हादसे का शिकार
रिजवान मेमन
Navtapa 2024 : नगरी : भीषण गर्मी बढते ही इन्सान तो क्या जंगलो मे बसे जंगली जानवर भी बेचैन है जो तपती गर्मी मे भूख और प्यास बुझाने गावो की ओर रूख कर रहे जहा रिहायशी क्षेत्र मे पहुचते ही वन्य प्राणीयो मे खतरा बढ जाता है ,,,,, ठीक ऐसा ही मामला इन दिनो देखने को मिल रहा जहा वन्य प्राणी संकट मे फंस कर भूख और प्यास बुझाने की कोशिश कर रहे
Navtapa 2024 : केश -1 हाल मे ही नगरी क्षेत्र के दुगली मे एक तेन्दुआ रात मे चारा पानी के चक्कर मे एक किसान के खेत तक पहुचा जहा सुबह ग्रामीणो को तेन्दुआ का शव दिखा जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया जहा अब तक मौत का कारण पता नही चल पाया
Navtapa 2024
Bhopal MP News : नर्सिंग में एडमिशन के लिए हुई परीक्षा का 1 साल में भी नहीं आया रिजल्ट…
ठीक ऐसा ही दूसरा मामला सिहावा के डोगरी पारा मे एक तेन्दुआ बस्ती पहुच गया जहा बिल्ली के शिकार के चलते बिल्ली और तेन्दुआ दोनो ग्रामीण के सेप्टीक टैक मे फंसे रहे जिसे वन विभाग 12 घंटे बाद बडी मशक्कत से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
पिछले दिनो टायगर रिजर्व के रिसगाव मे एक हिरण पानी की तलाश मे गाव पहुच गया जिसे अवारा कुत्तो ने शिकार के लिये दौड़ाया जहा हिरण एक ग्रामीण के घर घुस गया जिसे ग्रामीणो ने हिरण को पकड कर पानी पिलाई और जंगल मे सुरक्षित छोडा
ठीक ऐसा ही रिसगाव के खल्लारी मे एक हिरण पानी की तलाश मे बस्ती की करीब पहुच गया जिसे अवारा कुत्तो ने घायल कर दिया खल्लारी थाना के जवानो ने हिरण को बचा कर उसका उपचार कर वन विभाग को सौप दिया जहा बाद मे उस हिरण की मौत हो गई
क्षेत्र मे इन दिनो 50 हाथियो का झुण्ड विचरण कर रहा जो आये दिन सडको मे गावो चारा व पानी की तलाश मे पहुच रहे जहा ग्रामीणो मे भी इनकी मौजूदगी और बढती संख्या को लेकर भय है