Check Webstories
बीरगांव : आज, 11 जनवरी 2025 को शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. प्रीति शर्मा की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना और समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद के अध्यात्म और दर्शन पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता का उद्बोधन
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय माना कैंप रायपुर से सहायक प्राध्यापक डॉ. अनुपम शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं और उनके प्रेरक वाक्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए” जैसे मंत्रों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने “राष्ट्रीय सेवा योजना” के स्वयंसेवकों को आगामी सात दिवसीय शिविर में सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करने का संदेश दिया।प्राचार्य का संदेश
प्राचार्य डॉ. प्रीति शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने केवल 39 वर्षों के जीवन में वेदांत, साहित्य, संगीत और दर्शन जैसे विषयों में गहन अध्ययन कर भारतीय युवाओं को प्रेरणा दी। उन्होंने विवेकानंद के वेदांत दर्शन, मानवतावादी विचारों और आध्यात्मिक दृष्टिकोण पर चर्चा करते हुए युवाओं को आत्म-सुधार और आत्म-संयम जैसे सिद्धांतों को अपनाने का आग्रह किया।विद्यार्थियों की भागीदारी
महाविद्यालय के विद्यार्थियों रूपेंद्र, सौम्या, कार्तिक, आयुषी, अरमान और दीपा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और स्वामी विवेकानंद के प्रेरक वाक्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।कार्यक्रम संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी और समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कविता कोसरिया ने किया। आभार प्रदर्शन गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने किया।विशेष अतिथि और सहभागिता
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ज्ञानेंद्र शुक्ला, डॉ. एच.एल. वर्मा, श्रीमती सौम्या रामटेके, डॉ. जांगड़े, रोज़मीना, अनुराधा कार्तिकेय समेत अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित थे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया। स्वामी विवेकानंद के विचारों और दर्शन पर आधारित यह आयोजन विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories