
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 : किस जिला पंचायत CEO को चुनाव आयोग करेगा सम्मानित
रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 को प्रदेश के एक जिला पंचायत CEO को निर्वाचन आयोग सम्मानित करेगा। यह घोषणा छत्तीसगढ़ की मुख्या निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने की है। इनको 25 जनवरी को इंदिरागांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 2024 के निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। कौन हैं ये अधिकारी ? कहाँ है इनकी पोस्टिंग ? सबकुछ आपको बताएंगे बस आप बने रहिए एशियन न्यूज भारत के साथ –
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 : कौन है वो अधिकारी जरूर जानें
असल में वो अफसर हैं मुंगेल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय। उनको चुनाव आयोग ने पुरस्कृत करने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने उनके नाम की घोषणा की है।
सीईओ पाण्डेय को यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिया जाएगा।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि प्रभाकर पाण्डेय का चयन स्पेशल अवार्ड (स्वीप) के लिए हुआ है। उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2024 के दौरान निर्वाचन कार्यों का उत्कृष्ट संपादन के लिए दिया जाएगा।