
राष्ट्रीय सीनियर मिक्स नेटबॉल में छत्तीसगढ़ को गोल्ड मेडल....खिताबी भिड़ंत में मेजबान कर्नाटक को 1 अंक से हराया
National Senior Mixed Netball : प्रथम राष्ट्रीय सीनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुक़ाबले में मेजबान कर्नाटक को 35 के मुक़ाबले 36 अंकों से हराकर छत्तीसगढ़ की टीम ने खिताबी जीत अपने नाम कर दी।चार क्वार्टर का मैच अंतिम चरण तक रोमांचक रहा ।
अंतिम 10 सेकंड में पावर प्ले में बलौदा बाजार भाटापारा के संदीप वर्मा के शॉट लगाते ही छत्तीसगढ़ टीम का स्वर्ण पदक पक्का हो गया । टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। एक से चार अक्तूबर तक बेंगलुरू कर्नाटक के इस प्रतियोगिता में टीम ने शुरुआत से ही हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया
इससे पहले सेमीफाइनल मैच में छत्तीसगढ़ टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरियाणा को 38-27 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था । टीम के इस जीत पर खिलाड़ी संदीप वर्मा, प्रशांत कहरा,निहाल पांडे, सौम्या संतवाणी राजबहादुर, अमन, मनीषा शिवांगी , पूजा, एकता, मंदाकिनी, नेतृता ने शानदार प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ टीम के कोच गौरव कटकवार ने हर्ष व्यक्त किया है ।
इस जीत पर नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मीना केरकेट्टा एवं महासचिव राजेश राठौर ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं, नेटबॉल संगठन छत्तीसगढ़ के नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारी छत्तीसगढ़ टीम के इस जीत पर काफी खुश है एवं खिलाड़ियों के वापस आने पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों का सम्मान किया जाने की घोषणा की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories