National Press Day
National Press Day: भोपाल : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देशभर के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए लोकतंत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सिर्फ सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा प्रदान करने और राष्ट्र की प्रगति को गति देने वाली शक्ति है।
National Press Day: सीएम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा “राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वर्ष 1966 में आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना हुई थी। लोकतंत्र को मजबूत करने, समाज को नई दिशा देने और प्रगति को गति देने में पत्रकारिता जगत की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया के सभी साथियों को मंगलकामनाएं।” उन्होंने मीडिया को लोकतांत्रिक ढांचे का चौथा स्तंभ बताते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल दिया।
National Press Day: हर वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1966 में भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) की स्थापना की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। यह दिवस स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार प्रेस की उपस्थिति का प्रतीक माना जाता है।
National Press Day: पत्रकारिता जगत में कार्यरत उन सभी लोगों को इस दिन विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है, जो सत्य, निष्पक्षता और समाजहित को प्राथमिकता देते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश को पत्रकार संगठनों और मीडिया संस्थानों ने सकारात्मक पहल के रूप में सराहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






