
Narsinghpur Accident
नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा
Narsinghpur Accident : हाइवे पर दर्दनाक हादसा, चाय पीने रुके कार सवार युवकों पर पलटा कंटेनर, दो की मौके पर मौत एक गंभीर नरसिंहपुर जिले के राजमार्ग चौराहा पर शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया।
डोभी गांव के कार सवार तीन युवक चौराहा पर चाय पीने रुके थे। तभी भोपाल से जबलपुर जा रहा एक कंटेनर कार पर पलट गया। जिससे दो युवकों शिवम मेहरा और श्रीकांत उर्फ आकाश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई
जबकि तीसरा युवक नीतेश साहू गंभीर रूप से घायल है। घटना को जिसने देखा वह दंग रह गया। मौके पर लगी भीड़ की मदद से सुआतला पुलिस ने वाहन में दबे युवकों को निकलवाया।
MP Ashok Nagar : हैंड पंपों में प्रदूषित पानी से 30 से अधिक लोग बीमार, चार बच्चे गंभीर हालत में