
नारायणपुर : Narayanpur news : नारायणपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां आमदई पुलिस कैंप के सामने एक हाइवा हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गया। इस घटना में हाइवा में आग लग गई, और इसके साथ ही हाइवा के इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हाइवा खराब हालत में पुलिस कैंप के सामने मुख्य मार्ग पर खड़ा था, जिसे सुधारने के लिए रायपुर निवासी नागेश्वर पात्र आमदई माइंस आया था। हाइवा को सुधारने के दौरान यह हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे हाइवा जलकर खाक हो गया।
घटना के बाद इंजीनियर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाइवा आमदई माइंस के ठेकेदार संदीप शर्मा की बताई जा रही है।