Narayanpur Breaking : नारायणपुर : छत्तीसगढ में अमित शाह दौरे से नक्सलियो ने नारायणपुर जिले में लगाए बैनर पोस्टर,,नक्सलियो ने बिती रात नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना से महज 800 मीटर की दूरी पर लगाए बैनर पोस्टर।
आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन में लगी स्थानीय परिवहन संघ को लौह अयस्क बंद करने, स्थानीय मजदूरों को काम में ना जाने व आमदई खदान में वाशिंग प्लांट स्थापित ना करने की दी चेतावनी,, स्थानीय परिवहन समिति के सदस्य तामेश्वर
उसेंडी,शरद कश्यप, दिनेश मिंज, लक्की,सुकमन ,सत्तू,ओपिन्द, सोनसिग,को सागर साहू और कोमल मांझी की तरह सजा देने की बात लिखी। पुर्व बस्तर डिविजन कमेटी द्वारा जारी किया गया बैनर पोस्टर। क्षेत्र में दहशत का माहौल।
CG Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने एयरपोर्ट जाएंगे सीएम साय
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.