
Narayanpur Breaking
Narayanpur Breaking : नारायणपुर : नारायणपुर माओवादीयों द्वारा 20 मार्च 2023 मार्ग अवरुद्ध करने मामले में NIA की टीम ने अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाको में की छापे मारी,
अबूझमाड़ के अति संवेदनशील इलाके ओरछा,कस्तूरमेटा, मंडाली और मल्काल गाँव में की सघंन छापेमारी ,तलासी के दौरान नक्सलीयों के शहरी नेटवर्क से जुड़े 4 माओवादी की हुई
गिरफ्तारी 35 माओवादियों कें नाम आए सामने पूछताछ जारी चारो माओवादी करते थे संघटन को रसद सप्लाई व अन्य काम ओरछा में लम्बे समय से
धरने पर बैठे माड़ बचाओ मंच के नेता लखमा कोर्राम जांच में NIA ने लगाया माओवादी होने का आरोप,NIA ने जारी किया प्रेस नोट।
नारायणपुर के अबूझमाड़ में पांच अलग अलग स्थान में मांड बचाओ मंच के माध्यम से ग्रामीण आदिवासियों द्वारा धरना संचालित किया जा रहा था।