
यूपी : Muzaffarnagar UP : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं, मायके वालों ने आरोपित पति को बीच सड़क जमकर पीटा, हालांकि मौके पर पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
मुजफ्फरनगर के कोर्ट रोड इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया, जब 26 वर्षीय श्रुति के मायके वाले उसके अंतिम संस्कार के दौरान पहुंचे। उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मायके पक्ष के लोगों ने पति मुकुल सिंघल को बीच सड़क पर पीट डाला। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया।
मृतका के परिजनो ने सीधे तौर पर पति मुकुल और उसके परिवार पर श्रुति को जहर देकर मारने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मुकुल शराबी था और हमेशा मारपीट करता था। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने श्रुति की जिंदगी बर्बाद कर दी।“
वीओः आपको बता दें कि हरिद्वार की रहने वाली श्रुति की शादी करीब दो साल पहले मुजफ्फरनगर निवासी मुकुल सिंघल से हुई थी। उसका एक साल का बेटा भी है। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही श्रुति पर अत्याचार हो रहे थे। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार कहा कि बेटी को ठीक से रखो, लेकिन ये लोग उसे मारते थे। अब जहर देकर मार दिया। हम न्याय चाहते हैं।“
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि मुकुल नशे का आदी था और अक्सर श्रुति के साथ मारपीट करता था। मायके वाले श्रुति के हत्या के आरोपी पति मुकुल को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मुकुल सिंघल को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।