नई दिल्ली: भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी को साजिद नाडियाडवाला ने बड़े पर्दे पर जीवंत किया है। हाल ही में यह घोषणा की गई कि श्री पेटकर को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के 52 साल बाद अर्जुन लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर मुरलीकांत पेटकर ने कहा, “मैं अर्जुन लाइफटाइम अवार्ड प्राप्त कर अभिभूत और आभारी हूं। यह केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह उन सभी लोगों के सामूहिक प्रयास और विश्वास का प्रमाण है, जिन्होंने मेरी यात्रा का हिस्सा बनकर मुझे प्रेरित किया।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं साजिद नाडियाडवाला जी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी कहानी पर विश्वास किया और इसे फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के माध्यम से बड़े पर्दे पर जीवंत किया। उनके अडिग समर्थन ने मेरी कहानी को हर भारतीय तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही, मैं कबीर खान के प्रयासों और कार्तिक आर्यन की शानदार प्रस्तुति के लिए भी आभारी हूं। यह क्षण जितना मेरा है, उतना ही उनकी टीम का भी है।”
मुरलीकांत पेटकर: साहस और सफलता का प्रतीक
खेलों में ऑलराउंडर रहे मुरलीकांत पेटकर ने कई खेलों में हिस्सा लिया और फिर पैरा-स्विमिंग में अपनी प्रतिभा से इतिहास रच दिया। उनकी कहानी साहस और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है।
गौरतलब है कि मुरलीकांत पेटकर पर आधारित फिल्म “चंदू चैंपियन” बीते साल 14 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिली। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया।
यह फिल्म न केवल एक महान खिलाड़ी की कहानी है, बल्कि यह पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.