
निकाय चुनाव: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम निर्देशन प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर ने किया निरीक्षण...
रायपुर : निकाय चुनाव: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू हो गया है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, लीना कमलेश मंडावी ने नाम निर्देशन केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निकाय चुनाव: नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए जनपद पंचायत सभा कक्ष परिसर पेण्ड्रा को केंद्र बनाया गया है, वहीं नगरपालिका परिषद गौरेला के लिए न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पेण्ड्रारोड और नगर पंचायत मरवाही के लिए न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी मरवाही को नाम निर्देशन केन्द्र बनाया गया है।
निकाय चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेण्ड्रा और गौरेला के नाम निर्देशन केन्द्रों का निरीक्षण किया, वहां की तैयारियों का अवलोकन किया और नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा और गौरेला के रिटर्निंग ऑफिसरों से चर्चा कर उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली।