
मुफासा: द लायन किंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 7 दिनों में पार किया 1700 करोड़ का आंकड़ा.....
मुंबई : साल 2024 में फिल्मों का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. इस साल कई बड़ी और बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें ‘स्त्री 2’, ‘पुष्पा 2’, ‘फाइटर’, ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के साथ ही शानदार कमाई भी की है. हालांकि, सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ‘पुष्पा 2’ ने कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन अब ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड भी टूट चुका है, और यह रिकॉर्ड किसी और ने नहीं बल्कि ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने तोड़ा है.
इस दिसंबर में वॉल्ट डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’, विजय सेतुपति की फिल्म ‘विदुथलाई 2’, कन्नड़ साइंस फिक्शन फिल्म UI(2024), मलयालम फिल्म ‘मार्को’ और नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ रिलीज हुईं. इन सभी फिल्मों ने 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी. हालांकि, ‘मुफासा’ फिल्म कमाई के मामले में सबसे आगे चल रही है. भारत में इस फिल्म ने आठवें दिन तक 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार नहीं किया, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 7 दिन में ही 1700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.
‘मुफासा’ ने सात दिनों में 1700 करोड़ रुपए की कमाई की. इंडिया में इस फिल्म का क्रेज शाहरुख खान और महेश बाबू की आवाज़ के कारण था. फिल्म के आठवें दिन की कमाई 6.6 करोड़ रुपए रही, जो ‘पुष्पा 2’ के 23वें दिन की कमाई से भी कम थी, जो कि 8.75 करोड़ रुपए थी. वहीं, दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन अब तक 1700 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है.
‘मुफासा’ के अलावा, ‘वनवास’ और ‘UI’ जैसी फिल्मों की कमाई अपेक्षाकृत धीमी रही. ‘वनवास’ की आठवें दिन की कमाई 9 लाख रुपए रही, जिससे कुल कमाई 4.25 करोड़ रुपए हो गई है. मलयालम फिल्म ‘मार्को’ को अच्छा रिएक्शन मिला है और इसने आठवें दिन 2.35 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, ‘विदुथलाई 2’ ने आठवें दिन 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. कन्नड़ फिल्म UI ने 87 लाख रुपए की कमाई की है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.