
MP Rain Alert
MP Weather Update: भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक 15 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र, विशेषकर इंदौर और उज्जैन में सूखे की स्थिति खत्म होने की उम्मीद है।
MP Weather Update: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायसेन, सिहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में येलो अलर्ट के साथ भारी बारिश का अनुमान है।
MP Weather Update: बीते दिनों गुना, निवाड़ी, मंडला और टीकमगढ़ में 45 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन और खंडवा में बारिश की कमी रही। उमरिया, कटनी और डिंडोरी में अति भारी बारिश हुई, वहीं सागर और सिहोर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.