
MP Vidisha News
MP Vidisha News
दीपक नामदेव, विदिशा
MP Vidisha News : विदिशा। आबकार विभाग, आबकारी ठेकेदार वर्तमान समय में विदिशा के सबसे बड़े समाज सेवक बने हुए हैं। खासतौर पर सुरा प्रेमियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मंदिर खुलने से पहले शराब दुकान खुल जाती है।
CCTV Cameras In Villages : अपराध रोकने ग्रामीण इलाकों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
MP Vidisha News : देर रात लोगों के सोने के बाद भी आवश्यकतानुसार शराब दुकान पर शराब सप्लाई की सेवा उपलब्ध है।
वित्तवर्ष शुरू होने के साथ ही शराब ठेके परिवर्तित हुए हैं। जिले की सभी 74 शराब दुकानों का ठेका एक ही ठेकेदार द्वारा लिया गया है।
जिससे उसकी मनमानी चरम पर है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार आबकारी विभाग के अथक परिश्रम और सहयोग से आबकारी ठेकेदार को बड़ा समाजसेवी घोषित किया गया है। दरअसल शराब पीने वाले लोगों के लिए ठेकेदार हर प्रकार की सुविधा और हर
वक्त शराब खरीदकर पीने की व्यवस्था करके रखे हुए है।शराब दुकान खुलने का समय सुबह साढ़े 8 बजे है। दुकान बंद होने का समय देर रात साढ़े 11 बजे है। लेकिन विदिशा शहर ही नहीं जिले की अधिकांश शराब दुकानें साढ़े 8 बजे से पहले ही खुल जाती है। किसी जरूरतमंद
MP Vidisha News
शराबी को सुबह 6 बजे भी शराब की दरकार है तब भी उसे इन दुकानों से मनमाफिक शराब उपलब्ध हो जाएगी। कुछ राशि ज्यादा लगेगी तब अतिरिक्त सेवा के लिए सुरा प्रेमी उसे देने से परहेज नहीं करता।
Atmanand Schools : आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सीधे सरकार से मिलेगा वेतन…..
कमोवेश यही हाल देर रात का भी है। साढ़े 11 बजे दुकान बंद होने पर शराब पीने वाले को दिल पर पत्थर रखकर बिना पिए सोने की जरूरत नहीं है। साढ़े 11 बजे दुकान बंद होने के बाद भी उसे आसानी से शराब उपलब्ध हो जाएगी।
हास परिहास ही सही पर वास्तविक हालात यही हैं। ठेकेदार आबकारी विभाग के साथ नियम विरूद्ध 24 घंटों में जब चाहे तब शराब बेचने की हिम्मत कर पा रहा है। कुछ दिन पहले शिकायतें हुई थीं
तब आबकारी विभाग ने ग्रामीण अंचल की पांच दुकानों पर कार्यवाही कर मामला खत्म कर दिया था। लेकिन विदिशा शहर में शराब दुकानों के 24 घंटे उपलब्धता की शिकायतों पर भी कोई कार्यवाही नहीं की।
इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद था। इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने इस गंभीर विषय मानते हुए औचक निरीक्षण करने, जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।