
MP Ujjain News
MP Ujjain News
MP Ujjain News : उज्जैन : उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी में प्रापर्टी कारोबारी के घर मारा छापा, 10 करोड़ रुपएसे अधिक नोट किए जप्त नोट गिनने के लिए बुलानी पड़ी तीन मशीन
Mangalore Uttarakhand : वेतन वृद्धि को लेकर महिला वर्करों का कंपनी के सामने धरना प्रदर्शन
MP Ujjain News : उज्जैन में प्रापर्टी कारोबारी पीयूष चोपड़ा के घर सहित मुदसद्दीपुरा स्थित एक घर पर भी पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। यहां पर क्रिकेट का सट्टा और गेमिंग की गतिविधियां चल रही थीं। जानकारी के मुताबिक दोनों ही घर से इतना कैश मिला है
MP Ujjain News
कि नोट गिनने की मशीनें बुलानी पड़ गई। अच्छा बीमारी के दौरान नोट की रकम 10 करोड रुपए से अधिक की बताई जा रही है।
पुलिस ने गुरुवार रात को इंदौर रोड पर केबीसी होटल के पीछे स्थित प्रापर्टी कारोबारी पीयूष चोपड़ा के घर तथा मुसद्दीपुरा में एक घर पर दबिश दी। पुलिस ने दोनों स्थानों से गेमिंग और क्रिकेट का सट्टा पकड़ा है। बताया जा रहा है
By-Election : उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए कैंडिडेट्स….
कि दोनों घरों में करोड़ों रुपये नकद मिले हैं। देर रात 2 बजे से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने नोटों की गिनती करने के लिए तीन नोट गिनने वाली मशीन बुलवाई है। एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है की कार्रवाई फिलहाल जारी है दोपहर को प्रेसवार्ता रखी गई है। जिसे उज्जैन आई जी ब्रीफ करेंगे।