MP Sports Festival
MP Sports Festival: रायपुर। राजधानी रायपुर में 23, 24 और 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव के मेगा फाइनल और समापन समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। शनिवार को सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में खेल स्थलों की तैयारियों, खिलाड़ियों की सुविधाओं, सुरक्षा इंतजामों और विभागों के बीच बेहतर समन्वय पर विशेष चर्चा की गई।
MP Sports Festival: सांसद खेल महोत्सव की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा भेजा गया शुभकामना पत्र भी है। मंत्री ने इस आयोजन के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल को अग्रिम बधाई देते हुए इसे खेलों के विकास और युवाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया है।
MP Sports Festival: बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी कि 23 और 24 दिसंबर को मेगा फाइनल मुकाबले सुभाष स्टेडियम, स्प्रे स्कूल, जे.एन. पांडेय स्कूल और अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल में आयोजित किए जाएंगे। इन फाइनल मुकाबलों में लगभग 5,000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रायपुर लोकसभा क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटों के अंतर्गत रायपुर नगर निगम, अभनपुर, आरंग, तिल्दा, धरसीवा, बलौदा बाजार, भाटापारा और सिमगा ब्लॉक से चयनित खिलाड़ी 13 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
MP Sports Festival: प्रतियोगिताओं में कुश्ती, खो-खो, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, तैराकी, भारोत्तोलन, शरीर सौष्ठव के साथ-साथ पारंपरिक खेल जैसे गेंड़ी दौड़, फुगड़ी, रस्साकसी और रस्सीकूद शामिल हैं। मुकाबले 19 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बालक और बालिका श्रेणियों में होंगे।
MP Sports Festival: पीएम मोदी करेंगे समापन समारोह को संबोधित
25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे और राज्य के वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
