
MP Sagar News : बारिश के पानी से भरे गड्डे में डूबकर 2 बच्चो की मौत.....
MP Sagar News
राकेश यादव
MP Sagar News : सागर : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टेहरा टेहरी मैं एक ह्रदय विदारक घटनाक्रम सामने आया जब एक ही परिवार के दो बच्चो की डूबकर मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों गांवों के आसपास के नाले बारिश के पानी से लबाबल्ब भरे हुए है और जिनमे नहाना ग्रामीण बच्चो के कौतूहल का विषय रहता है
Bhopal Accident : कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत
MP Sagar News : ऐसा इस घटनाक्रम मैं हुआ जब गांव के कुशवाहा परिवार के दो बच्चे जिनके नाम साहिल और समर कुशवाहा हैं गांव के अन्य दो बच्चो के साथ नहाने के लिए गांव के पास से निकले नाले में गए हुए थे दोपहर बाद जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तब उनके परिजनों ने तलाश की तो मृतकों के साथ गए बच्चो ने बताया कि समर और साहिल नाले के बीच में नहा रहे थे
MP Sagar News
वह एक बार नाले में कूदे लेकिन बाहर नहीं आ पाए तब साथ गए बच्चे घबरा गए और उन्होंने इस हादसे के बारे में लोगो को बताया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चो को तलाशा तो दोनो के शव नाले में।बने एक गड्ढे नुमा कुएं मैं मिले
Mohan Cabinet : मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार आज
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चो के शवों का पंचनामा बना कर मामले मैं मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए