MP Rewa News : निजी विद्यालयों के लिए शासन के नए निर्देश, करना होगा पालन…वरना ….

MP Rewa News

MP Rewa News

विकास बघेल, रीवा

MP Rewa News : निजी विद्यालयों के लिए शासन के नए निर्देश, करना होगा पालन…निजी विद्यालयों पर फीस वृद्धि सहित अन्य अनियमितताओं पर लगाम लगाने के लिए मप्र निजी विद्यालय अधिनियम-2017 बनाया गया।

PM Oath Ceremony : 9 तारीख भारत के इतिहास का एक नया दिन बनेगा….सीएम डॉ मोहन यादव….

MP Rewa News : इसके बाद दो दिसंबर 2020 को नियम बनाए गए, लेकिन इनका पालन नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग कई बार आदेश जारी कर चुका है।

अब एक बार फिर से विगत सप्ताह राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी निजी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूल फीस और अन्य विषयों की जानकारी पोर्टल पर 8 जून तक अपलोड कर दें।

शासन द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर को 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर निजी विद्यालयों में अनियमितताओं को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Social Media Viral : वीआईपी रोड पर नहीं थम रहा स्टंट बाजी का खेल, राहगीरों के लिए बनीं मुसीबत….वीडियो वायरल

MP Rewa News

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी कलेक्टर को दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि कुछ विद्यालयों द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट पाठ्य- पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है।

इस अभियान में अनियमितताएं चिन्हित होने पर संबंधित प्रकाशक एवं बुक सेलर्स के खिलाफ नियम के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कलेक्टरों को जांच के बाद प्रतिवेदन लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

See also  Bhopal Latest News : पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के भाजपा में जाने से मचा बवाल...

बता दें कि निजी विद्यालयों द्वारा फीस में वृद्धि एवं इससे जुड़े अन्य विषयों को नियमन करने के लिए मप्र निजी विद्यालय (फीस और संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम-2017 बनाया गया है। इस अधिनियम को 2018 में लागू किया गया।

इस अधिनियम के अधीन मप्र निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम-2020 में प्रविधान किया गया है कि राज्य सरकार निजी विद्यालयों की फीस व अन्य विषयों पर निर्णय लेकर फीस विनियमन कर सकेगी।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: